शनिवार, 18 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: जनपद में पराली-करकट जलाने पर कड़ा कदम, जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: जनपद में पराली-करकट जलाने पर कड़ा कदम, जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 17 अक्टूबर 2025 – जनपद में पराली और कूड़ा-करकट जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए नियमित निगरानी और सतर्कता सुनिश्चित की जाए।

उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने पराली जलाने की रोकथाम के लिए अब तक की गई कार्रवाई और किसानों को जागरूक करने के उपायों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने किसानों में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने, पराली का कम्पोस्ट खाद या गौशालाओं में चारे के रूप में उपयोग करने, और संबंधित क्षेत्रों में जुर्माना कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही जनपद में सतत निगरानी दल सक्रिय रखने और ग्राम स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने हेतु ग्राम प्रधानों, लेखपालों और कृषक समूहों को अभियान में शामिल करने का निर्णय लिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी भू0अ0 बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया तथा प्राधिकरण और नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिकारी उपस्थित रहे।