गौतमबुद्धनगर:दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा अभियान, 4 नमूने जांच के लिए भेजे गए!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतम बुद्ध नगर, 17 अक्टूबर 2025।
आगामी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि सिरसा स्थित नवी कलाकंद भंडार और एछर स्थित सिद्ध बाबा कलाकंद भंडार से कलाकंद के दो नमूने लिए गए। वहीं, तुगलपुर स्थित अयान डेयरी और गोल्फ लिंक स्थित लक्ष्मी डेयरी से पनीर के दो नमूने भी संग्रहित किए गए। कुल चार नमूने प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं।
सर्वेश मिश्रा ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में यह अभियान जारी रहेगा और जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, ताकि जनपद वासियों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सकें।।