गौतमबुद्धनगर: नोएडा में समलैंगिक ऐप से हुई दोस्ती बनी मौत का कारण, आठवीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा, सेक्टर-113 थाना क्षेत्र।
नोएडा के सेक्टर-74 स्थित नार्थ आई सोसाइटी में रविवार सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान अलीगढ़ के हरदुआगंज निवासी शुभम कुमार के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शुभम की दोस्ती एक समलैंगिक ऐप के माध्यम से छह से सात युवकों से हुई थी, जो सभी मिलने के लिए शनिवार को इस फ्लैट में आए थे।
पुलिस के मुताबिक, फ्लैट को शॉर्ट स्टे के रूप में किराये पर लिया गया था। सभी युवक शनिवार को यहां पहुंचे थे और रातभर वहीं ठहरे। रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे शुभम बालकनी से नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल शुभम को सुरक्षा कर्मियों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि फ्लैट में मौजूद दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि बाकी युवक रात में ही फ्लैट से चले गए थे।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल थाना पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत की हर पहलू से जांच कर रही है।।
