गौतमबुद्धनगर: दादरी पुलिस ने नाबालिगों पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: दादरी, गौतमबुद्धनगर: थाना दादरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों पर चाकू से हमला करने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को थाना दादरी क्षेत्र में आरोपी शावेज पुत्र राजुद्दीन द्वारा वादी के दो बेटों (उम्र 17 व 16 वर्ष) पर चाकू से हमला करने की सूचना प्राप्त हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की।
स्थानीय खुफिया तंत्र और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 27 अक्टूबर 2025 को आरोपी शावेज को कटहेरा रोड तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपी शावेज (उम्र 19 वर्ष) निवासी मोहल्ला मेवातियान, कस्बा व थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर है। आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0- 587/2025 धारा 109(1) बीएनएसएस, थाना दादरी में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है।।
