मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

अम्बेडकरनगर :छठ व्रतधारी महिलाओं ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर मनाया छठ पवित्र पर्व।।||Ambedkar Nagar:Women observing Chhath fast celebrated the holy festival by offering prayers to the rising sun.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर  :
छठ व्रतधारी महिलाओं ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर मनाया छठ पवित्र पर्व।।
पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर रही मौजूद।
।।पूनम तिवारी।
दो टूक : अंबेडकर नगर मे छठ महापर्व का मंगलवार को आखिरी दिन था 4 दिन का यह महापर्व 25 अक्टूबर को "नहाए खाए" से शुरू हुआ था।वहीं मंगलवार को उगते सूरज को "उषा अर्घ्य" के साथ समापन हुआ।इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास खत्म हो गया। उगते सूर्य को अर्घ्य देने का मुहूर्त सुबह 6:27 पर निश्चित था,पूरे जनपद अंबेडकर नगर के साथ भीटी तहसील में बेलाघाट पर छठ महापर्व धूमधाम व उत्सव के साथ मनाया गया।एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह सीओ भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा के नेतृत्व एवं दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे, तहसीलदार भीटी राज कपूर,नायब तहसीलदार कौशल कांत मिश्रा,खंड विकास अधिकारी हौसला प्रसाद एडियो पंचायत भीटी प्रभात सिंह की कार्य कुशलता से श्रद्धालुओं को कहीं किसी दुश्वारी या समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। हल्की-फुल्की ठंड बढ़ने के बावजूद महिलाएं पानी में खड़ी नजर आई,छठ महापर्व को लेकर बेलाघाट पर जोर-शोर से उत्सव जैसा माहौल बन पड़ा। मंगलवार सुबह से पहले ही बेलाघाट पर शंख ध्वनि और जयकारों की गूंज सुनाई देने लगी। व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण कर और गन्ने का रस पीकर अपने कठोर निर्जला व्रत का पारण किया,व्रत का पारण करने के बाद व्रतियों ने परिवार के सदस्यों विशेष कर बच्चों को छठ माता काr आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण कराया।छठ पूजा की व्यवस्था में सहयोग कर रहे प्रदीप सिंह प्रधान बेला ने बताया कि उषा अर्घ्य के सफल आयोजन के लिए बेलाघाट पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे,श्रद्धालुओं भक्तों की सुविधा हेतु पीने का पानी सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी। नायब तहसीलदार कौशल कांत मिश्रा ने बताया कि बेलाघाट पर छठ महापर्व सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।बेलाघाट पर गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा प्रशासन का भरपूर तरीके से सहयोग किया गया है, उन्होंने बताया कि व्रतियों के द्वारा सभी के सुख समृद्धि की कामना की गई भीटी तहसील प्रशासन और श्रद्धालुओं के सहयोग से ही इतने शुभ अवसर व्यवस्था संभव हो पाई उन्होंने कहा कि एसडीएम भीटी ने लगातार हर बात की निगरानी रखी और व्रतधारियों तथा श्रद्धालुओ का भरपूर सहयोग करने के लिए पूरी टीम को निर्देशित किया।वहीं एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने आस्था के महा पर्व के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।