मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

अम्बेडकरनगर :किसान यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को सोपा ज्ञापन।Ambedkar Nagar:Farmers' Union submitted a memorandum to the SDM regarding various demands.।|

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
किसान यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को सोपा ज्ञापन।
धान खरीद,बदहाल सड़क,छुट्टा जानवर रहीं मांगें।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक  : अंबेडकर नगर जनपद के भीटी तहसील में
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रीयता वादी राजनीतिक) ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह को अपना लिखित ज्ञापन दर्जनों की संख्या में उपस्थित होकर दिया है।नायब तहसीलदार भीटी कौशलकांत मिश्र के माध्यम से उप जिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह को दिए गए ज्ञापन में यूनियन के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी भीटी से मांग किया है कि.. विभिन्न मुद्दों पर उक्त पंचायत में पूर्व में कई महत्वपूर्ण मांग पर निर्णय लिया था। जिसके संबंध में ज्ञापन दिया गया था,और अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है,परिणाम स्वरुप फिर से ज्ञापन दिया जा रहा है।किसान यूनियन निर्णय किया है कि भीटी ब्लॉक,थाना सीओ आवास तथा सामुदायिक केंद्र भीटी को जाने वाली सड़क बेहद जर्जर और बादल अवस्था में है,जिसको ठीक कराया जाना नितांत आवश्यक है। जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है,अपनी दूसरी और प्रमुख मांग में यूनियन ने मांग किया है कि धान क्रय केंद्र काही तथा रामपुर गिरन्ट में धान क्रय केंद्र फिर से खोले जाने की चेष्टा जताई है,परंतु अभी तक धान खरीद केंद्र नहीं खोले गए हैं। और उनकी जगह सेनपुर में धान क्रय केंद्र खोल दिया गया है। किसान यूनियन ने मांग किया है तत्काल धान क्रय केंद्र उक्त स्थान काही और रामपुर गिरनंट में खोले जाने की कृपा की जाए अपनी तीसरी मांग में भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रीयता वादी अराजनीतिक) ने निर्णय किया है,कि छुट्टा जानवरों से किसानों की फसल बर्बाद और तहस नहस हो रही है जो भीटी तहसील के पांडे पैकौली तथा खजुरी बाजार में इनका समूह बड़ी मात्रा में देखा जाता है,इससे आए दिन एक्सीडेंट होता है, और बड़ी परेशानी राहगीरों को उठानी पड़ती है।अतः संबंधित अधिकारी को निर्देश देकर छुट्टा जानवरों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।ज्ञापन लेते हुए नायब तहसीलदार भीटी कौशलकांत मिश्रा ने कहा कि संबंधित अधिकारी को ज्ञापन पहुंचाकर मामले का उचित निस्तारण कराया जाएगा।