गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

अम्बेडकरनगर :बेमौसम बारिश बनी अन्नदाताओं के लिए आफत।||Ambedkar Nagar:Unseasonal rains have become a disaster for farmers.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
बेमौसम बारिश बनी अन्नदाताओं के लिए आफत।
खेतों में भीग रही कटी धान की फसल,रबी की बुआई बाधित।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर।जिले में पिछले दो दिनों से हो रही रुक रुककर बेमौसम बरसात ने धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।रुक-रुक कर हो रही इस बारिश से कटी हुई धान की फैसलें प्रभावित हो रही हैं,और कटाई का काम भी बाधित हो गया है। वहीं जो धान की फसल खड़ी है उसकी बालियां भी काली होने और फफूदी रोग लगने की पूरी संभावना है। किसान हताश निराश व परेशान एक टक अपने खेतों की तरफ नजर लगाकर इंद्रदेव भगवान से अनुनय विनय कर रहे हैं। हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण अंबेडकर नगर जिले में धान की पकी फैसलें खेतों में गिर रही हैं,फसलों के भीगने और डंठल नरम पड़ने से उनमें फफूदी रोग लगने का खतरा बढ़ गया है,जिससे धान की गुणवत्ता विशेष रूप से प्रभावित होना सुनिश्चित हो रही है। यह बेमौसम बारिश अरब सागर में बने चक्रवती अवदाब से उत्पन्न बादलों के कारण हो रही है,इस मौसमी बदलाव ने किसानों के लिए चिंता बढ़ा दी है,किसान अपनी आजीविका के मुख्य स्रोत धान की फसल को लेकर खासा चिंतित हैं।पूरे भीटी तहसील क्षेत्र में हो रही जोरदार बारिश ने किसानों की कमर को तोड़ कर रख दिया है। अन्नदाताओं के प्रति इंद्रदेव का यह कहर चौक चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ है। किसान इतना परेशान है कि धान की फसल का डंठल सड़ने से उसको पशु भी नहीं खाएंगे ऐसे में आगे चलकर किसानों को चारा का संकट भी झेलना पड़ेगा,साथ ही गेहूं और आलू की बुवाई कर चुके किसानों की चिंता भी बढ़ गई है,किसानों का कहना है कि इस समय बारिश होना फसल के लिए नुकसानदायक है। दीपावली के बाद मौसम ने जो यह करवट ली है इससे किसानों की कमर टूट गई है,कुछ किसान के खेतों में और उनके दरवाजे पर बाजरा की फसल कट कर रखी है जो नष्ट ही जाएगी,इस बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।इस बारिश के साथ ही आलू और गेहूं की फसल पर भी खासा असर पड़ना निश्चित है,एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि किसान धूप निकलने पर फसलों को पलटते रहे ताकि सड़ने की कम संभावना रह सके। उन्होंने बताया कि सभी लेखपालों को निर्देशित कर दिया गया है कि किसानों को हुए नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें।