अम्बेडकरनगर:
वांक्षित आरोपी चढ़ा महरुआ पुलिस के हत्थे।
●महिला को पीट पीट कर किया था मरणासन्न।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर।पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर अभिजीत आर शंकर  द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में महरुआ थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महरुआ प्रभात कुमार अपने हमराही सिपाहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर गंभीर धाराओं में वांक्षित से चल रहे अभियुक्त को हिरासत में लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार महरुआ थाना क्षेत्र के पखनपुर पाकड़पुर गांव में बीते दिनों जमकर मारपीट हुई थी,जिसमें उक्त आरोपी के द्वारा एक महिला को बुरी तरीके से मारा पीटा गया था जिसको मरणासन्न बेहोशी की अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।इसके संदर्भ में महरुआ थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 196/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) 352 351 (3) 110 333 324 (4) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था,जिसके क्रम में वांछित अभियुक्त ज्ञान प्रकाश पुत्र जटाशंकर की महरुआ पुलिस खोज कर रही थी।तभी मुखबिर खास की सूचना पर सुखारी गंज बाजार से 100 मीटर दूर दुर्गु पुर मोड़ पर गुरुवार को महरुआ पुलिस को उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। गिरफ्तार करता टीम में प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक प्रभात कुमार कांस्टेबल जयप्रकाश मौर्य हेड कांस्टेबल प्रमोट कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

