शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

अम्बेडकर नगर :चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवर व कीमती समान किया चोरी।||Ambedkar Nagar:Thieves broke into a locked house and stole jewellery and valuables worth lakhs.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवर व कीमती समान किया चोरी।
पीड़िता ने थाने मे दी लिखित शिकायत।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के महरुआ थाना क्षेत्र के सुखइपुर गॉव मे बेखौफ चोरो ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर लाखों के जेवर व कीमती समान चोरी कर ले गए। जानकारी होने पर पीडिता स्थानीय थाने मे लिखित तहरीर देते हुए पुलिस को सूचना दी।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार थाना महरुआ  क्षेत्र के सुखइपुर वॉव निवासी पुष्पा शुक्ला पत्नी अजय कुमार शुक्ला ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर प्रभारी थाना अध्यक्ष महरुआ सुधीर कुमार त्रिपाठी से न्याय की गुहार लगाई है। अपने लिखित प्रार्थना पत्र में पुष्पा शुक्ला पत्नी अजय कुमार शुक्ला ने आरोप लगाया है कि 14 अक्टूबर को जब वह अपने घर पर पहुंची तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर रखे सामान की जांच करने पर उसको पता चला कि लगभग 2 कुंतल गेहूं एक कुंटल सरसो कुछ रुपए तथा पीतल और जस्ता के जरूरी बर्तन चोरी हो गए थे,आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पुष्पा शुक्ला को जानकारी हुई कि कृष्ण कुमार पुत्र स्वर्गीय रामकुबेर के द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। अपने लिखित प्रार्थना पत्र में पुष्पा शुक्ला ने आगे बताया कि आसपास पड़ोसियों से पूछने पर पता लगा कि कृष्ण कुमार शुक्ला घटना के दिन उसके घर के अगल-बगल रेकी करते हुए घूम रहा था,और रात को सुनसान होने पर उसी के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है,और पुष्प शुक्ला ने आगे बताया है कि जब से चोरी की घटना हुई है कृष्ण कुमार शुक्ला जो की बेहद गरीब है,उसके खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है,के द्वारा लगातार खुद और लोगों को शराब पिलाकर पार्टियां की जा रही हैं,और दुकानों पर खूब खर्चा अय्याशी की जा रही है।अपने लिखित प्रार्थना पत्र में पुष्पा शुक्ला ने घटना की निष्पक्षता से जांच कर कर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग किया है।वही इस घटना पर थाना अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी है,जांच कराई जा रही है मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्रवाई की जाएगी।