शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 60 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 60 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 25 अक्टूबर 2025: थाना फेस-1 नोएडा पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त अभियान में अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश किया। टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-14ए पुल के नीचे से राजकुमार (42 वर्ष) पुत्र नत्थी लाल निवासी खजूरी खास, दिल्ली को गिरफ्तार किया।

बरामदगी का विवरण:
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 60 पेटी अंग्रेजी शराब (कुल 2880 पव्वे, लगभग 518.4 लीटर) बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख रुपए है। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक छोटा कंटेनर (रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 1 एल.ए.एन 7767) भी जब्त किया गया।

पूछताछ में खुलासा:
अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह दिल्ली से सस्ते दाम पर शराब खरीदकर कंटेनर के माध्यम से तस्करी करता और अन्य राज्यों में बेचकर भारी मुनाफा कमाता था।

कानूनी कार्रवाई:
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 451/2025 के अंतर्गत धारा 63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस की चेतावनी:
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने कहा कि अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।।