शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: गैंगस्टर विपिन वाल्मिकी गिरफ्तार, कब्जे से अवैध चाकू बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: गैंगस्टर विपिन वाल्मिकी गिरफ्तार, कब्जे से अवैध चाकू बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 25 अक्टूबर 2025। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर विपिन वाल्मिकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे बिजली घर, सेक्टर-33(ए) के पास से दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विपिन वाल्मिकी पुत्र कमल निवासी ग्राम मोरना, सेक्टर-35, थाना सेक्टर-24, नोएडा (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त पर 15 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें डकैती, लूट, हत्या के प्रयास, महिला उत्पीड़न, मादक पदार्थ तस्करी और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।

थाना सेक्टर-24 पुलिस के अनुसार, विपिन वाल्मिकी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का सक्रिय अपराधी है, जो लंबे समय से क्षेत्र में अपराध की घटनाओं में शामिल रहा है। अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई बार कार्रवाई की जा चुकी है।

इस सफलता को पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे कड़े अभियान का हिस्सा बताया है। पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

बरामदगी: एक अवैध चाकू
अभियुक्त पर दर्ज मामले: 15
थाना: सेक्टर-24, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर.