शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

अम्बेडकरनगर :आरसेटी के कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ।||Ambedkar Nagar:RSET employees and trainees took the oath of integrity.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
आरसेटी के कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ।
 ।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर  जनपद के सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा अंबेडकरनगर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख महेंद्र कुमार वर्मा ने आरसेटी के कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। क्षेत्रीय प्रमुख ने आरसेटी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आर्टिफिशियल ज्वेलरी के प्रशिक्षुओं को प्रेरित भी किया।सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी" विषय पर 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक ''सतर्कता जागरूकता सप्ताह" मनाया जा रहा है मुख्यालय स्थित बड़ौदा आर सेटी पर बैंक ऑफ बड़ौदा अंबेडकरनगर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख महेंद्र कुमार वर्मा ने आरसेटी निदेशक राजेश कुमार, समस्त स्टाफ और प्रशिक्षुओं को कानून के नियमों का पालन करने, ईमानदारी व जनहित में कार्य करने, रिश्वत न लेने और न ही रिश्वत देने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी को बढ़ावा देने व भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण के लिए सतर्कता बहुत जरूरी है। उन्होंने आरसेटी निदेशक राजेश कुमार से संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी लिया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहेआर्टिफिशियल ज्वेलरी के प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया।