अम्बेडकर नगर :
तय समय के अंदर खाद्यान्न का करें वितरण : एसडीएम।।
◆एसडीएम भीटी ने लगाई कोटेदारों की क्लास।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के भीटी तहसील में सोमवार को उप जिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह अध्यक्षता में भीटी क्षेत्र के कोटेदारों के (सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकानदार) साथ बैठक की गयी।एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने निर्देश दिए की खाद्यान्न का वितरण समय पर किया जाए और घटतौली से बचा जाए।राशन कार्ड धारक उपभोक्ताओं को कोई भी परेशानी ना हो इसका विशेष तौर से ध्यान रखा जाए।तहसील सभागार में बोलते हुए एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सही समय पर खाद्यान्न का वितरण करें जिससे कार्य धारकों को कोई दिक्कत ना हो उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए आगे कहा कि ग्राम पंचायत में मौके पर ही ट्रक से गल्ला पहुंचने लगा है,जनता के साथ किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए।सही समय से राशन का वितरण करें उन्होंने आगाह किया कि घटतौली से पूर्ण रूप से बचें राशन कार्ड धारकों को कोटेदार राशन वितरण के समय परेशान ना करें,किसी प्रकार की घटतौली की शिकायत यदि किसी कोटेदार के विरुद्ध पाई जाती है,तो संबंधित कोटेदार के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान बैठक में आपूर्ति निरीक्षक भीटी सुरेश कुमार सिंह तथा आपूर्ति विभाग से संबंधित अन्य लोगों उपस्थित रहे।