अम्बेडकर नगर :
सोशल मीडिया पर प्रभु श्रीराम की अमर्यादित पोस्ट से श्रद्धालुओं मे आक्रोश।।
शरारती तत्व पर होगी कठोर कार्यवाही : थाना अध्यक्ष।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के महरुआ थाना क्षेत्र निवासी कमलेश सिंह पुत्र अखिलेश कुमार सिंह ग्राम रामनगर करी ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर महरुआ थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर से न्याय की मांग किया है,अपने लिखित प्रार्थना पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि विजय कुमार पुत्र रामनयन निवासी सेहरा जलालपुर थाना महरुआ ने अपने सोशल मीडिया आईडी से सनातन धर्म के आराध्य देव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की एक वीडियो शेयर किया है,जिससे भगवान श्रीराम को मानने वाले लोगों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।उक्त वीडियो में भीमराव अंबेडकर के द्वारा भगवान श्री राम को मार पीट का व्यवहार करने की सीन दिखाई गई है।उक्त वीडियो सोशल मीडिया के जरिए वायरल होने से पूरे क्षेत्र में आक्रोश असंतोष व्याप्त है। जिससे सभी हिंदुओं की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है,और समाज में अराजकता फैलाने वाली भावना को बल मिला है,किसी भी तरीके की घटना घट सकती है,शांति भंग की पूरी संभावना बनी हुई है,ऐसे कुछ शरारती तत्व समाज की शांति व्यवस्था को बिगड़ने में लगे हैं,उक्त प्रार्थना पत्र के माध्यम से दर्जनों लोगों ने महरुआ थाना अध्यक्ष से न्याय की मांग की है।वही इस विषय पर थाना अध्यक्ष महरुआ यादवेंद्र सोनकर से बात करने पर उन्होंने बताया कि लिखित तहरीर प्राप्त हुई है जांच कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी,ऐसे शरारती तत्वों को सबक सिखाया जाएगा। लिखित प्रार्थना देते समय हिंदूवादी संगठनों और भारतीय जनता पार्टी के खजुरी मंडल अध्यक्ष रानेश पांडे,कुलदीप अग्रहरि,राजेंद्र निषाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।