अम्बेडकरनगर :
सीओ भीटी ने मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया जागरूक।
राजकीय इंटर कॉलेज छात्रावास पर पहुंची मिशन शक्ति टीम।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर।पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर अभिजीत आर शर्मा के दिशा निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे के साथ मिशन शक्ति 5 के तहत राजकीय इंटर कॉलेज छात्रावास पर पहुंचकर मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को जागरुक करते हुए उनके अधिकार और कर्तव्य तथा प्रौद्योगिकी के जमाने में सुरक्षा के नूतन उपाय व सुरक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।उक्त कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज भीटी के छात्रावास पर आयोजित हुआ। क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा तथा प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे ने मिशन शक्ति और एंटी रोमियो टीम ने कॉलेज की छात्राओं से विस्तृत संवाद किया टीम ने उन्हें महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं और सहायता सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही आपातकालीन सेवा 112 महिला, हेल्पलाइन 181,वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 सेवा, स्वास्थ सेवा 102 और साइबर हेल्पलाइन सेवा 1930 जैसे महत्वपूर्ण संपर्क नंबरों की जानकारी दी। छात्राओं को आत्मरक्षा के प्रति सजग रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करने के लिए सीओ भीटी ने प्रेरित किया।उपस्थित छात्राओं को बताया गया कि वह बिना किसी झिझक के इन सेवाओं का उपयोग कर सकती हैं।इस अवसर पर कई महिला आरक्षी,उपनिरीक्षक तथा विद्यालय के स्टाफ हॉस्टल की वार्डन अन्य सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहे।