बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

अम्बेडकरनगर :एसडीएम के साथ खाद्य विभाग ने की मिठाई की दुकानों पर छापेमारी।||Ambedkar Nagar:The Food Department, along with the SDM, raided sweet shops.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
एसडीएम के साथ खाद्य विभाग ने की मिठाई की दुकानों पर छापेमारी।
आधा दर्जन से अधिक मिठाई की दुकानों से सैंपल लिए।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व खाद्य विभाग की टीम ने भीटी कस्बा क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की।इस  कार्यवाही से मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।एसडीएम भीटी के साथ टीम में मुख्य रूप से खाद्य सुरक्षा निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी और खाद्य सुपरवाइजर शामिल थे।छापेमारी करने वाली टीम ने सबसे पहले भीटी तहसील क्षेत्र स्थित भीटी कस्बा की दुकानों पर छापा मारा और सैंपल लिए तथा साफ सफाई व उपकरण रखरखाव का निरीक्षण किया।इसके बाद एसडीएम भीटी के दिशा निर्देशन पर तहसीलदार भीटी और खाद्य सुरक्षा टीम के द्वारा महरुआ कस्बा स्थित मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की गई और सैंपल इकट्ठा करते हुए नमूने जिला मुख्यालय भेजे गए।एसडीम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दर्जन भर से अधिक दुकानों पर छापेमारी कर सैंपल लिए गए हैं,उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व के अवसर पर लोगों को शुद्ध मिठाई उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के लिए  छापेमारी की जा रही है,जो लगातार त्योहारों की दृष्टिगत जारी रहेगी।जिन दुकानों से सैंपल लिए गए हैं,उन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा यदि कोई सैंपल फेल होता है तो संबंधित व्यापारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी टीम की छापामारी के बाद भीटी कस्बा की कई मिठाई की दुकान तुरंत बंद हो गई जिससे व्यापारियों में डर व्याप्त हो गया।सभी दुकानदारों ने एसडीएम द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का तत्काल अनुपालन करना भी सुनिश्चित कर दिया।