अम्बेडकरनगर :
ग्राम पंचायत तिलक टंण्डा में साफ - सपाई भ्रष्टाचार का अनोखा खेल ।
आठ माह में 9 टन चूने का हुआ छिड़काव ,गंदगी जस की तस।।।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के विकास खंण्ड जहांगीरगंज क्षेत्र ग्राम पंचायत तिलकटंण्डा में भ्रष्टाचार का अनोखा खेल सामने आया है जहां इंण्डिया मार्का हैंण्ड पंप की मरम्मत और गांव में चूना ब्लीच छिड़काव के नाम पर विकास कार्यों का लगभग 10 लाख रुपए से अधिक का चूना लगाया गया है।
मालूम हो विकास कार्यों हेतु मिलने वाले सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। गांव में गंदगी से भरी बजबजाती नालियां, जगह जगह गंदगी,कूड़ा करकट, लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए झाड़ियों एवं गंदगी से घिरा कूड़ा निस्तारण हेतु बनाए गए घर (आरआरसी सेन्टर) को मुंह चिढ़ा रहे हैं। लगभग दस लाख रुपए हैण्ड पम्प मरम्मत के नाम पर खर्च करने वाले ग्राम प्रधान एवं सचिव को आधा दर्जन निष्प्रयोज्य हैंण्ड पंप चुनौती दे रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान दोनों मिलकर कई लाखों का बंदरबाट करने का ग्रामीण गम्भीर आरोप लगा रहे हैं। ग्राम पंचायत में ऐसे-ऐसे कार्य दर्शाए गए हैं और उनका भुगतान किया गया है जिनका जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार के साफ संकेत दिखाई देते नजर आ रहें है। जिस तरीके से विगत आठ महीनों में चूना ब्लीचिंग के नाम पर 1 लाख 17 हजार रूपए का भुगतान निकालकर पंचायत के खजाने को चूना लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं चूना ब्लीचिंग के नाम पर विगत चार वर्षो में लाखों का वारा न्यारा इसके पहले ही किया जा चुका है।
गांव में कुल लगभग बीस इंण्डिया मार्का हैंण्ड पंप मौजूद हैं जिनमें लालसा दलित, घनश्याम गोंड, पुराने शौचालय पर लगा हैंण्ड पंप सहित लगभग आधा दर्जन इंडिया मार्का हैंण्डपंप चालू हालत में नहीं है निष्प्रयोज्य है और ग्राम पंचायत ने लगभग 10 लाख रुपए लगभग 41 इंण्डिया मार्का हैंण्डपंप की मरम्मत के नाम पर भुगतान कर लिया है। ग्रामीण आशिक अली, वसीम, बबलू,रामअधार,इंद्रावती, रामबुझारत, खुसरूआदि ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी योजनाओं के नाम पर केवल कागज़ों पर कार्य दिखाया जा रहा है जबकि गांव में जमीनी स्तर पर स्थिति बद से बदतर बनी हुई है। गांव की गलियों,चकरोडो, नालियों पर कभी साफ सफाई नहीं किया गया और चूना ब्लीच का छिड़काव नही किया गया है और न हम लोगों ने कभी साफ सफाई करते या चूना ब्लीच का छिड़काव करते देखा है।
ग्राम पंचायत में फिर भी विगत 8 महीनों में सवा लाख रुपए ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का पैसा निकाल लिया गया इसकी उच्च स्तरीय जॉच होनी चाहिए।
यह पूरा मामला विकास खंण्ड जहांगीरगंज के ग्राम पंचायत तिलक टंण्डा से जुड़ा हुआ है।जहां भ्रष्टाचार का ऐसा मंचन किया जा रहा है कि ग्रामवासी के साथ ग्राम पंचायत भी अपने को ठगा महसूस कर रही है और ग्राम प्रधान एवं सचिव के अनोखे भ्रष्टाचार को देख विकास को शर्म आ रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंची पत्रकारों की टीम गांव का नजारा कैमरे में कैद किया।
इस सम्बंध में जब खंण्ड विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिकायत करिए फिर जॉच की जाएगी जबकि खंण्ड विकास अधिकारी को यह पता होना चाहिए कि ग्राम पंचायत में चूना ब्लीच और हैण्ड पम्प मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए का जो भुगतान किया गया है वह सब आनलाइन कोई भी व्यक्ति देख सकता है जबाबदेही से बचने और भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का प्रयास जांच में खुल जायेगा।