शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर ₹3.26 करोड़ की ठगी — साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार!!
दो नोएडा। साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने लखनऊ और उन्नाव से तीन ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक नोएडा निवासी को शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ₹3.26 करोड़ की धोखाधड़ी की थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सन्नी कुमार, दुर्गेश कुमार (दोनों लखनऊ निवासी) और विकास कुमार (उन्नाव निवासी) हैं।
शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर उड़ाए करोड़ों रुपये
पुलिस के अनुसार, वादी निवासी सेक्टर-27, नोएडा ने 12 जून 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने खुद को रेट फाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उनसे संपर्क किया और निवेश पर भारी लाभ का लालच दिया। ठगों ने वादी से अलग-अलग बैंक खातों में कुल ₹3.26 करोड़ ट्रांसफर करवा लिए।
थाना साइबर क्राइम पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज किया, संबंधित बैंक खातों को फ्रीज कराया और जांच शुरू की।
लखनऊ और उन्नाव से दबोचे गए आरोपी
साइबर पुलिस द्वारा जुटाई गई जानकारी के आधार पर छापेमारी करते हुए आरोपियों को लखनऊ और उन्नाव से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी सन्नी कुमार ने अपने बैंक खाते में ₹23 लाख प्राप्त किए, जिसमें से ₹1 लाख उसने विकास कुमार को दिए। तीनों ने यह रकम आपस में बाँट ली और अपने खातों में धोखाधड़ी से प्राप्त धन का अनुचित लाभ उठाया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहले ही 9 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1️⃣ सन्नी कुमार – निवासी सरोजनीनगर, लखनऊ, उम्र 22 वर्ष, शिक्षा: 10वीं पास
2️⃣ दुर्गेश कुमार – निवासी बंथरा, लखनऊ, उम्र 23 वर्ष, शिक्षा: 10वीं पास
3️⃣ विकास कुमार – निवासी सोहरामऊ, उन्नाव, उम्र 27 वर्ष, शिक्षा: 10वीं पास
पंजीकृत अभियोग: मु.अ.सं. 54/2025, धारा 318(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनस व 66(D) आईटी एक्ट, थाना साइबर क्राइम, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
साइबर पुलिस की अपील – सावधान रहें, जागरूक बनें
पुलिस ने आमजन को सतर्क करते हुए कहा है कि निवेश के नाम पर किसी भी अज्ञात व्यक्ति या कंपनी पर भरोसा न करें।
सुझाव:
- किसी भी साइबर अपराध की सूचना हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर दें।
- अपने बैंक, आधार या पैन की जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति से साझा न करें।
- केवल मान्यता प्राप्त और अधिकृत प्लेटफॉर्म पर ही निवेश करें।
- अत्यधिक लाभ का झांसा देने वाले संदेशों से सतर्क रहें।