बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सेक्टर-20 थाना क्षेत्र से अवैध तमंचे सहित शातिर अपराधी गिरफ्तार!!

शेयर करें:

नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सेक्टर-20 थाना क्षेत्र से अवैध तमंचे सहित शातिर अपराधी गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध शस्त्र रखने के आरोप में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान समीर यादव पुत्र जयप्रकाश, निवासी हाइड्रिल कॉलोनी, थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को निठारी, सेक्टर-31 नोएडा इलाके से समीर यादव को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक तमंचा मय एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया।

पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई कि गिरफ्तार समीर यादव एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, बीएनएस की धाराएँ और आईटी एक्ट के तहत मुकदमे शामिल हैं।

अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज प्रमुख मुकदमे:

  1. मु0अ0सं0- 304/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना सेक्टर-20।
  2. मु0अ0सं0- 068/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना सेक्टर-49।
  3. मु0अ0सं0- 628/2024 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस, थाना सेक्टर-39।
  4. मु0अ0सं0- 724/2024 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट, थाना सेक्टर-39।
  5. मु0अ0सं0- 730/2024 धारा 317(5) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना सेक्टर-39।
  6. मु0अ0सं0- 538/2022 धारा 379/411 भादवि, थाना सेक्टर-20।

थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी:
एक तमंचा मय एक जिंदा कारतूस (.315 बोर)।