गोण्डा- कप सिरप से बच्चों की मौत के मामले सामने आने के बाद सरकार व स्वास्थ्य विभाग सजग हो गया है। हर जगह दवा के दुकानों की जांच पड़ताल तेजी से हो रही है और सैम्पल भी लिए जा रहे है।
इसी क्रम मे जिलाधिकारी गोंडा के निर्देश पर बुधवार को औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा ने इटियाथोक कस्बे व बाजार मे विभिन्न मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बाजार के दवा दुकानदारों मे हड़कंप मचा रहा। औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर संचालकों को पांच साल से छोटे बच्चों को चिकित्सक के पर्चे पर ही खांसी या जुकाम की दवा देने के निर्देश दिए। औषधि निरीक्षक ने बताया की बाजार मे बलरामपुर रोड पर इंडियन बैंक की शाखा के पास एक दुकान की जांच की गई और कागज़त देखे गए व दवाओ का अवलोकन किया गया। इसके साथ ही करुवापारा पेट्रोल पम्प के पास एक दुकान की जांच पड़ताल हुई और यहाँ से तीन नमूने लिए गए। उन्होंने कहा की आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। औषधि निरीक्षक ने बताया की यहाँ एक दुकान से दवाइयों के तीन नमूने लिए गए है। इन नमूनों को राजकीय औषधि विश्लेषणशाला भेजा गया है। प्रयोगशाला की जांच में दवाएं गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरीं तो मामले में ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के तहत कार्रवाई की जाएगी।