भूटानी ग्रुप पर ₹1.62 करोड़ की ठगी का आरोप, मालिक प्रेम भूटानी समेत 11 के खिलाफ केस दर्ज!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
नोएडा। चर्चित रियल एस्टेट कंपनी भूटानी इंफ्रा और CBS इंटरनेशनल पर धोखाधड़ी का गंभीर मामला दर्ज हुआ है। थाना सेक्टर-142 पुलिस ने कंपनी के मालिक प्रेम भूटानी समेत 11 लोगों के खिलाफ एक निवेशक से ₹1.62 करोड़ की ठगी के आरोप में धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और फर्जी दस्तावेज तैयार करने जैसी गंभीर धाराओं (IPC 420, 406, 467, 468, 471) में एफआईआर दर्ज की है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्होंने नोएडा के सेक्टर-90 स्थित कंपनी के “वर्ल्ड वन” प्रोजेक्ट में ऑफिस यूनिट बुक कराने के लिए भारी रकम का निवेश किया था। तय समय और समझौते के अनुसार यूनिट न मिलने पर जब उन्होंने कंपनी से संपर्क किया, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। बाद में कंपनी के प्रतिनिधियों ने संपर्क पूरी तरह बंद कर दिया।
पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बैंक ट्रांजैक्शन, समझौता दस्तावेज और कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है ताकि आरोपों की पुष्टि की जा सके।
यह मामला नोएडा के रियल एस्टेट सेक्टर में बड़ी हलचल पैदा कर रहा है, क्योंकि भूटानी ग्रुप लंबे समय से कई हाई-प्रोफाइल कमर्शियल प्रोजेक्ट्स से जुड़ा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच में यदि अन्य निवेशकों के साथ भी ठगी की पुष्टि होती है, तो कार्रवाई का दायरा और बढ़ाया जा सकता है।