बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर :फेस-3 पुलिस की बड़ी कामयाबी: झूठा अपहरण ड्रामा रचकर 5 लाख की उगाही की कोशिश करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर :फेस-3 पुलिस की बड़ी कामयाबी: झूठा अपहरण ड्रामा रचकर 5 लाख की उगाही की कोशिश करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा। थाना फेस-3 पुलिस ने एक बेहद चौंकाने वाला मामला उजागर करते हुए एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद का अपहरण दिखाकर एक महिला से ₹5 लाख की उगाही करने का प्रयास किया था। पुलिस ने अभियुक्त को मथुरा से गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

थाना फेस-3 पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त दशरथ साहू पुत्र राम सहाय उर्फ रामूआ साहू, निवासी ग्राम व थाना बडामलहरा, जिला छत्तरपुर (मध्य प्रदेश), वर्तमान में गढ़ी चौखंडी, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर में रह रहा था। अभियुक्त की उम्र 34 वर्ष है और उसकी शिक्षा आठवीं कक्षा तक है।

ऐसे रचा गया “अपहरण” का नाटक

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दशरथ साहू ने वादिया और उसके पति से ₹5 लाख की मांग की थी। पैसे देने से इनकार करने पर उसने उन्हें झूठे आरोपों में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दशरथ खुद अपने घर से गायब हो गया और ट्रेन से दूर चला गया, ताकि यह लगे कि उसका अपहरण हो गया है।

उसने अपनी पत्नी के व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर झूठा दावा किया कि उसका अपहरण वादिया के पति के कहने पर हुआ है और छुड़ाने के लिए ₹5 लाख की फिरौती मांगी जा रही है। इस तरह उसने झूठे अपहरण का ड्रामा रचकर महिला को डराने और धन उगाही करने की साजिश की।

पुलिस की तत्परता से साजिश का पर्दाफाश

थाना फेस-3 पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया।

इस संबंध में मु0अ0सं0 424/2025, धारा 308(6) बीएनएस, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल ने बताया कि अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई प्रचलित है।।