बुधवार, 3 दिसंबर 2025

लखनऊ : बदमाशों ने लूटपाट के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या,इलाके मे दहशत।||Lucknow: Miscreants robbed and murdered an elderly woman, creating panic in the area.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बदमाशों ने लूटपाट के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या,इलाके मे दहशत।
●घर मे अकेले रह रही थी बुजुर्ग,बिखरा मिला सारा समान।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना जानकीपुरम् क्षेत्र जानकी विहार कालोनी यशोदा पुरम् में बुधवार को घर मे अकेली रह रही बुजुर्ग महिला का शव घर में मिलने से इलाऊ मे सनसनी फैल गई। और घर का सारा समान बिखरा पड़ा मिला है। एसा लग रहा है कि बदमाशों ने लूटपाट के विरोध में बुजुर्ग महिला की हत्या कर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुची स्थानीय पुलिस टीम मामले की छानबीन करते हुए मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किया। वहीं घर के आस पास लगे 
CCTV कैमरे में शॉल ओढे नजर एक संदिग्ध युवक जनर आया हुआ है।
विस्तार : दुस्साहसिक वारदात।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह थाना जानकीपुरम क्षेत्र जानकी विहार कालोनी यशोदा पुरम् में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला नीलम श्रीवास्तव घर मे अकेली रहती थी। बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के घर पर धावा बोला दिया। बुजुर्ग नीलिमा के विरोध पर हत्या कर पहने जेवरात समेत आलमारी का लॉक तोड़कर रखे आभूषण व नगदी कीमती समान लूट ले गए। बुधवार सुबह दरवाजा खुला देख पड़ोसियों ने घटना की सूचना रिस्तेदार और पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस घटना की छानबीन मे जुट गई।
मृतका के रिश्तेदार विजय कुमार के अनुसार मृतिका नीलिमा के बेटे विभोर की बिमारी के चलते 2018 मृत्यु हो गई थी। इनकी बहू रितू बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। मृतका घर पर अकेले थी। पड़ोसी 
की सूचना पर परिजन पहुंचे तो पूरा कमरा अस्त-व्यस्त था। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर चुकी थी।
एडीसीपी नार्थ गोपी नाथ सोनी ने बताया कि नीलिमा श्रीवास्तव अपने घर में अकेले रहती थीं। उनके पति का देहांत हो चुका है। वह सुबह मृत हालत में पायी गयी है और घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। मामले की पुलिस टीमे जांच कर रही है। आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।