लखनऊ :
STF ने 80 लाख की ड्रग के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने लखनऊ के थाना गोसाईगंज क्षेत्र सुल्तानपुर रोड़ स्थित गब्बर ढाब से बुधवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह के दो तस्कर मोहम्मद मुजीब (लालबाग) और मुकेश सिंह (भदोही) को 80 लाख की सिंथेटिक MDMA ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। मुजीब अपने घर पर ही केमिकल से यह ड्रग्स बनाता था दोनों वाराणसी सिंडिकेट का हिस्सा थे और ड्रग्स सप्लाई करने जा रहे थे। जिन्हें एसटीएफ टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों को स्थानीय थाना गोसाईगंज में दाखिल कर अग्रिम विधिक कार्रवाई मे जुटी है।
विस्तार :
UP एटीएफ पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के अनुसार ने जानकारी दी कि
एस०टी०एफ० उ०प्र० द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही की जा रही है एस०टी०एफ० के निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी मय उ०नि० देवेन्द्र पाल, उ०नि०अरशद खान, मु०आ०नीरज पाण्डेय, मु०आ० राम निवास शुक्ल, मु०आ०राजीव कुमार, आरक्षी राम सिंह मय वाहन चालक जैल सिंह यादव एसटीएफ मुख्यालय की टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि गोसाईगंज, कमिश्नरेट लखनऊ क्षेत्रान्तर्गत सुल्तानपुर रोड पर अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 व्यक्ति टाटा सफारी वाले हैं, जिसके पास अवैध मादक पदार्थ होने की सम्भावना है। इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ टीम द्वारा गोसाईगंज, कमिश्नरेट लखनऊ क्षेत्रान्तर्गत गब्बर ढाबा के पास, सुल्तानपुर रोड से 02 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि एक संगठित गिरोह बना करती अन्तर्राज्यीय स्तर प्रतिबंधित ड्रग्स M.D.M.A. की तस्करी करता है। प्रतिबंधित ड्रग्स M.D.M.A. मोहमद मुजीब द्वारा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुंबई, बिहार आदि राज्यों में महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। मुजीब ने बताया कि प्रतिबंधित ड्रग्स M.D.M.A. कई तरह के प्रतिबंधित कैमिकल को मिला कर वह अपने ही घर पर बनाता है। M.D.M.A. ड्रग्स बनाना उसने वाराणसी के रहने वाले अभय सिंह से सीखा था। अभय सिंह कुछ समय पहले M.D.M.A. ड्रग्स के साथ मुंबई में पकड़ा गया था। अभय सिंह अभी कुछ समय पहले ही जेल से छूटा है। बरामद ड्रग्स को वह अभय सिंह व उसके भाई अनुज के कैरियर मुकेश उपरोक्त को साथ लेकर लखनऊ होते हुए वाराणसी जा रहा था। वह पिछले काफी समय से खरीददारों की मांग के हिसाब से M.D.M.A. बना कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं अन्य प्रदेशों मे सप्लाई कर रहा है।
