बुधवार, 3 दिसंबर 2025

लखनऊ : शारीरिक संबंध का वादा पूरा न करने पर महिला की हत्या,हुए गिरफ्तार।||Lucknow: Man arrested for murdering woman for failing to fulfill promise of physical relationship.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
शारीरिक संबंध का वादा पूरा न करने पर महिला की हत्या,हुए गिरफ्तार।।
●पुलिस ने सनसनीखेज हत्या का किया खुलासा।
दो टूक : लखनऊ के थाना गोमतीनगर क्षेत्र में दो दिन पहले हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस टीम ने बुधवार को सनसनीखेज का खुलासा करते हुए दो युवक देवेन्द्र और सूरज पाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में शारीरिक संबंध का वादा पूरा न करने पर महिला की हत्या कर शव ठीकाने लगा दिया था। पुलिस ने 400 से अधिक CCTV फुटेज के सहारे आरोपियों तक पहुची। गिरफ्तार युवकों के विरुद्घ आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार : 
DCP ईस्ट शाशंक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 1 दिसम्बर को थाना गोमतीनगर क्षेत्र मे एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासा के लिए चार पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम तमाम सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के उपरांत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुधवार को पुलिस टीम ने स्थानीय थाना क्षेत्र विनीत खण्ड सब्जी से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनका नाम देवेन्द्र सिंह  निवासी ग्राम कटरी पोस्ट कटरी जनपद कानपुरनगर। दूसरे का नाम सूरज पाल निवासी नयी कालोनी कमलाबाद बरौली थाना सैरपुर लखनऊ के रहने वाले है। 
देवेंद्र गोमतीनगर लखनऊ मे रहकर ई - रिक्शा चलता है ।
इस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने जानकारी दी कि गिरफ्तार देवेन्द्र ने पूछताछ मे बताया कि देवेन्द्र उपरोक्त से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 30.11.2025 की रात को अपने ई-रिक्शा न० यूपी 32 टीएन 4764 से नवाबपुरवा पर देशी शराब की दूकान पर बजे शराब लेने गया था तभी वहा पर एक लडकी खडी थी जो हाथ देकर रोकी व मेरे ई रिक्शा में बैठ गयी रास्ते में हमने उससे शारीरिक सम्बंध बनाने की बात बोली तो वह बोली की हमको शराब पिलाओगे तो मैं साथ चलूगी यह बात मैं अपने दोस्त सूरज को फोन पर बताया तो सूरज ने बताया कि ठीक है ले आओ जब मैं उसे सूरज की झोपडी विशाल खंड 2 लेकर गया और हम तीनो ने मिली शराब पी पीने के बाद लड़की नशे में हो गयी और पैसे के लिए विवाद करने लगी आस पास रिहायसी एरिया होने के कारण हम लोगो को गुस्से में आ गया गुस्से में हम दोनो ने उसे धक्का दे दिया जिससे उसका सर पीछे पडे तख्ते से टकरा गया और वह वही वेहोश हो गयी कुछ देर बाद वह नही उठी तो हम लोग डर गये फिर हम लोग अधिक रात होने का इंतजार करने लगे फिर 03 बजे रात को हिला डूला कर देखा तो उसके शरीर में कोई हरकत नही थी हम दोनो ने सूरज के ई रिक्शा न0 यूपी 32 एसएन 6709 में डालकर और विशाल खड के मकान के पास सूनसान गली में ऐसी जगह दीवार से सटा कर रख दिया कि लोगो की लगे कि महिला शराब पीकर पडी है। फिर हम लोग वहां से भाग गए। 
पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त ई-रिक्शा वरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर के विधिक कार्रवाई करते हुए।