बुधवार, 3 दिसंबर 2025

गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक के बरगदही/अहिरौलिया मे स्थित गुरुकुल मे धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस

शेयर करें:
गोण्डा।
जिले के इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के मां वेद विद्द्या गुरुकुलम बरगदही अहिरौलिया मे बीते दो दिसंबर को धूमधाम से तृतीय स्थापना दिवस मनाया गया। यहाँ रुद्राभिषेक, हवन व भण्डारे मे अनेक लोग शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप मे राजकुमार दास जी महराज अधिकारी श्री राम वल्लभाकुंज जानकी घाट अयोध्या उपस्थित हुए। संत श्री छोटे बाबा जी के मुखारविंद से भजन संध्या का शाम को आयोजन किया गया। मौके पर आचार्य शिव प्रसाद तिवारी, संस्थापक दुर्गा प्रसाद 'राजू' तिवारी, शिव मोहन तिवारी, रामकुमार, पवन कुमार, श्रवण कुमार, विनोद मिश्र, विनोद उपाध्याय, किशन लाल, योगेंद्र नाथ आदि लोग मौजूद रहे।