लखनऊ :
महलाओं के पिंक ट्वाइलेट पर पटरी दुकादारों का कब्जा,बना दिया गोदाम।
दो टूक : लखनऊ नगर निगम के जोन 8 अंतर्गत वार्ड खरिका द्वितीय के वृन्दावन योजना सेक्टर 5 नहर किनारे सब्जी मंडी में महिलाओं के लिए बने पिंक ट्वाइलेट में पटरी दुकानदारों और अराजक तत्वों ने कब्जा कर लिया है। नगर निगम कर्मचारियों के मिली भगत से महिलाओं के लिए बनाए गए इस ट्वाइलेट को फल दुकानदारों ने गोदाम बना लिया है। नगर निगम के जिम्मेदारो को सरकारी महत्वाकांक्षी योजना पर अतिक्रमण दिखाई नही दे रहा है।
विस्तार :
बताते चले कि भाजपा की सरकार महिला मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर गम्भीर है लेकिन वहीं कर्मचारी चंद पैसो के लिए योजनाओं को मिट्टी मे मिलाने मे लगे हुए है। इसकी बानगी लखनऊ नगर निगम के वार्ड खरिका द्वितीय क्षेत्र सेक्टर वृन्दावन योजनाओं सेक्टर 5 नहर के किनारे सब्जी मण्डी मे महिलाओं के लिए बने पिंक ट्वाइलेट पर नगर निगम के कर्मचारियों के मिली भगत से पिंक ट्वाइलेट पर फल और सब्जी बिक्रेताओं ने कब्जा कर लिया है। यह काम
बिना कर्मचारियों की मिलीभगत के संभव नहीं हो सकता है।
बाजार में सब्जी खरीदने आने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए बनाए गए इस ट्वाइलेट को महिलाएं प्रयोग नहीं कर पा रही हैं पिंक ट्वाइलेट के चारों तरफ सब्जी मंडी के दुकानदार कब्जा जमाए हुए हैं, उसके अंदर फल का गोदाम बना लिया गया है। वहीं उसके गेट पर ताला लटका हुआ है। जब कि इसका पहले उपयोग होता था जो अब बंद है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध कब्जा हटाने में माहिर नगर निगम को पिंक ट्वाइलेट पर इन पटरी दुकादारों का कब्जा नजर नही आता है और सलेक्टेड लोगों पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर कहर बरसा कर खाना पूर्ति कर लेते है।
खरिका द्वितीय के पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार अवस्थी से जब पिंक ट्वाइलेट पर इस अवैध कब्जे प उनका कहना था कि, नगर निगम ने अभी तक एलॉट नहीं किया है । अतिक्रमण हटावा कर साफ सफाई करा दी जाएगी।।
