बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

अम्बेडकरनगर : हेलमेट लगा लो बबुआ"जान है तो जहान है ।।|Ambedkar Nagar: Put on your helmet, son. "If there is life, there is the world."||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
हेलमेट लगा लो बबुआ"जान है तो जहान है ।।
।।पूनम तिवारी।
दो टूक : अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के कुशल दिशा निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष महरुआ यादवेंद्र सोनकर के द्वारा गूगुर गंज महरुआ चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान उनके द्वारा चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म,जाति सूचक बोर्ड,स्टंट बाजी ओवर स्पीड,भड़काऊ स्लोगन तथा सड़क के नियमों के तहत बड़ी संख्या में वाहनों की चेकिंग की गई।सभी वाहन चालकों चाहे दो पहिया वाहन चालक रहे हो ,चाहे चार पहिया वाहन चालक रहे हो को सख्त हिदायत दी गई कि अपने वाहनों पर ब्लैक फिल्म और जाति सूचक शब्द हटा दें,अन्यथा तुरंत गाड़ी का चलन करते हुए  सीज कर दिया जाएगा।इस दौरान तेज स्पीड से वाहन चला रहे युवाओं की गाड़ी का चालान किया गया तथा उनको स्टंट बाजी न करने की के लिए कड़ी चेतावनी दी गई। चौराहे पर वाहन चालकों में भय एवं दहशत का माहौल था और कानून का राज दिखा,तमाम लोग तो घर वापस जाकर हेलमेट लगाकर मार्केटआए।इस दौरान दर्जन भर गाड़ियों का शमन शुल्क काटा गया,कई गाड़ियों को सीज किया गया।इस दौरान हेड कांस्टेबल नितिन सिंह,कांस्टेबल प्रशांत पांडे,कांस्टेबल कृष्ण मुरारी वाहन चालकों को सख्त हिदायत देते हुए वाहन की डिग्गी,कागजात लाइसेंस चेक किया गया।थाना अध्यक्ष महरुआ यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि अपने जीवन और परिवार की सुरक्षा हेतु हेलमेट लगाकर ही घर से निकले तथा चार पहिए वाहन चालक सीट बेल्ट बांधना ना भूलें "जान है तो जहान है"कृपया पुलिस का सहयोग करें और सुरक्षित रहें।खबर लिखे जाने तक दर्जन भर गाड़ियों का चालान किया गया था।