गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025

लखनऊ :हैकरों ने महिला खाताधारक के खाते से उड़ाए 94 हजार रुपए।||Lucknow:Hackers stole ₹94,000 from a woman account holder's account.||

शेयर करें:
लखनऊ :
हैकरों ने महिला खाताधारक के खाते से उड़ाए 94 हजार रुपए।
दो टूक : लखनऊ आलमबाग क्षेत्र के आदर्श नगर में रहने वाली एक महिला खाताधारक के दो खातों से साइबर हैकरों ने 94 हजार रुपए निकाल लिए ।जिसकी जानकारी होने पर महिला ने आलमबाग थाने पर शिकायत की है। आलमबाग के आदर्श नगर में रहने वाली पीड़िता रूपा महाजन के अनुसार बीते 14 अक्टूबर को उसने ऑपरेशन के लिए 75 हजार रुपए का लोन बैंक से लिया था जिसके कुछ देर बाद ही उसके दो खातों से 94 हजार रुपए निकल गए जिसकी जानकारी होने पर उसने साइबर सेल टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा आलमबाग थाने पहुंच लिखित शिकायत की है ।पुलिस पीड़िता की शिकायत पर आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।