शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर::साइबर ठगी में पीड़ित को मिली राहत — बिसरख पुलिस ने वापस कराए ₹76,000 रुपये!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर::साइबर ठगी में पीड़ित को मिली राहत — बिसरख पुलिस ने वापस कराए ₹76,000 रुपये!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर। साइबर अपराधों पर लगाम लगाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक और सराहनीय उदाहरण पेश किया है। थाना बिसरख साइबर हेल्प डेस्क की तत्परता से ऑनलाइन ठगी के शिकार व्यक्ति को उसके ₹76,000 रुपये वापस मिल गए।

पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना बिसरख को एनसीआरबी पोर्टल के माध्यम से एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके साथ ₹76,000 की ऑनलाइन ठगी हुई है।

शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड में शामिल पक्षों से संपर्क साधा और तत्परता से प्रयास कर पूरी राशि वापस कराई।

पुलिस की त्वरित कार्यवाही और सहयोग से अपने पैसे वापस मिलने पर पीड़ित व्यक्ति ने गौतमबुद्धनगर पुलिस के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया और कहा कि पुलिस की सजगता से आज आम नागरिकों का विश्वास और मजबूत हुआ है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या ऑनलाइन ऑफर से सतर्क रहें और ठगी की आशंका होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।।