नोएडा सेक्टर-20 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध तमंचे के साथ बदमाश गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में एक शातिर युवक को अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान परवेज उर्फ जानू पुत्र राजू निवासी सेक्टर-9, थाना फेस-1, गौतमबुद्धनगर (उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने 10 अक्टूबर 2025 को नाले की पुलिया, सेक्टर-29 के पास दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद किया गया।
थाना सेक्टर-20 पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें धारा 9/25 आर्म्स एक्ट के अलावा आबकारी एक्ट के तहत कई मुकदमे शामिल हैं।
1️⃣ मु.अ.सं. 311/2025 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट, थाना सेक्टर-20
2️⃣ मु.अ.सं. 019/2025 धारा 60/63 आबकारी एक्ट, थाना सेक्टर-20
3️⃣ मु.अ.सं. 038/2024 धारा 60/63 आबकारी एक्ट, थाना सेक्टर-20
4️⃣ मु.अ.सं. 139/2024 धारा 60 आबकारी एक्ट, थाना फेस-1
पुलिस ने बताया कि आरोपी परवेज उर्फ जानू अवैध गतिविधियों में लिप्त है और इसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। बरामद हथियार को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।
📍 पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सक्रियता से शहर में अवैध शस्त्र व अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रहा है।।