शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर : यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025’ में बढ़ी रौनक।||Sultanpur: The UP Trade Show 'Swadeshi Mela-2025' gained momentum.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025’ में बढ़ी रौनक।
◆स्वदेशी को अपनाएँ – भारत को बढ़ाएँ!।
दो टूक :  शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी कुमार हर्ष के दिशा-निर्देशन एवं मुख्य अधिकारी अंकुर कौशिक के पर्यवेक्षण में पं० राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर, सुलतानपुर में “यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025” का आयोजन 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जा रहा है।
आज 11 अक्टूबर को मेले के तीसरे दिन बड़ी संख्या में आमजन, हस्तशिल्प प्रेमी एवं खरीदार स्थानीय उत्पादों को देखने और खरीदने पहुँचे। मेले में जनपद के हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई आकर्षक दुकानों और स्टालों ने लोगों को खूब आकर्षित किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रवीन कुमार अग्रवाल, सभासद श्री दिनेश चौरसिया, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री करूणा शंकर द्विवेदी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने मेले का भ्रमण किया तथा हस्तनिर्मित उत्पादों की खरीदारी कर स्थानीय कारीगरों का उत्साहवर्धन किया।
अध्यक्ष महोदय ने कहा कि “सरकार द्वारा चलाई जा रही यह स्वदेशी मुहिम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी उत्पादों को अपनाना चाहिए।”
उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि दीपावली महापर्व के अवसर पर स्वदेशी कपड़े, मोमबत्तियाँ, दिये तथा अन्य स्थानीय उत्पादों की अधिक से अधिक खरीदारी करें, ताकि जनपद सुलतानपुर के हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को प्रोत्साहन मिल सके।
मेले के दौरान स्टॉलों पर भारी भीड़ देखने को मिली और लोगों में स्वदेशी उत्पादों को लेकर उत्साह का माहौल रहा।