शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा: लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर दौड़ी ‘एकता की दौड़’, कवि कुमार विश्वास और भुवनेश्वर कुमार ने बढ़ाया उत्साह!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा: लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर दौड़ी ‘एकता की दौड़’, कवि कुमार विश्वास और भुवनेश्वर कुमार ने बढ़ाया उत्साह!!

 !१वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

नोएडा। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-21A का माहौल शुक्रवार सुबह देशभक्ति और जोश से सराबोर हो उठा। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस की ओर से एक भव्य “एकता दौड़ (Unity Run)” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र की एकता, अखंडता और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना था।

इस अवसर पर शहर की कई नामचीन हस्तियां, पुलिस अधिकारी, खिलाड़ी, सामाजिक संगठन, विद्यार्थी और आम नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास और भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके साथ नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी सुश्री मेधा रूपम ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

दौड़ की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ हुई। उसके बाद ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के नारों के बीच प्रतिभागियों ने कई किलोमीटर लंबी दौड़ लगाई। इस जोशीले आयोजन में पैरा एथलीट और प्रसिद्ध यूट्यूबर अमित भड़ाना, गायक गिरीक अमन और हास्य कवि संभू शिखर ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। मंच से सभी अतिथियों ने अपने विचार साझा करते हुए युवाओं से देश की एकता और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आह्वान किया।

कवि कुमार विश्वास ने कहा, “सरदार पटेल ने जिस दृढ़ संकल्प से देश को जोड़ा, वही भावना आज हमें एकजुट रखती है।” वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने युवाओं को खेल और फिटनेस के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाने की प्रेरणा दी।

कमिश्नरेट पुलिस की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों, स्कूली बच्चों, महिला समूहों और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ पूरी होने के बाद विजेताओं को सम्मानित किया गया। आयोजन स्थल पर देशभक्ति गीतों और कविताओं की गूंज ने माहौल को और प्रेरणादायक बना दिया।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि “फिट पुलिस, फिट समाज और एकजुट राष्ट्र ही मजबूत भारत की पहचान है।” जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि “सरदार पटेल की जयंती हमें यह संदेश देती है कि भारत की शक्ति उसकी विविधता में निहित है, और जब हम सब एक हैं, तो कोई हमें कमजोर नहीं कर सकता।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर मनाया गया यह आयोजन सद्भाव, समर्पण और एकजुटता का जीवंत प्रतीक बना। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने ‘रन फॉर यूनिटी’ के माध्यम से देश की अखंडता, एकता और भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प दोहराया।।