मऊ :
कोपागंज में सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई।
दो टूक : पुलिसकर्मियों स्कूली बच्चों को क्षेत्राधिकारी ने दिलाई शपथ,स्कूली बच्चों के साथ रन फॉर यूनिटी' दौड़ का आयोजन।
विस्तार:
जनपद मऊ के कोपागंज थाना परिषद में शुक्रवार सुबह लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों और कर्मियों, विद्यालय के अध्यापक स्कूली बच्चों सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभी ने अपने देश की एकता, अखंडता और सद्भाव बनाए रखने की शपथ ली।
कार्यक्रम की शुरुआत घोसी क्षेत्राधिकारी (सीओ) जितेंद्र सिंह ने 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर की। कोपागंज थाना अध्यक्ष रविंद्र नाथ राय के नेतृत्व में कोपागंज थाने के सभी महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों और स्कूली बच्चे इस दौड़ में शामिल हुए।
यह दौड़ कोपागंज थाना परिसर से भातकोल मोड़ तक निकाली गई। इस दौरान प्रतिभागियों ने "एकता ही शक्ति है" और "भारत माता की जय" जैसे देशभक्ति नारों से माहौल को ऊर्जावान बना दिया।
क्षेत्राधिकारी घोसी जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरदार पटेल भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक थे। उन्होंने स्वतंत्रता के बाद देश की 562 रियासतों का विलय कर भारत को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने युवाओं से सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की।
कोपागंज थाना अध्यक्ष रविंद्र नाथ राय ने बताया कि सरदार पटेल का जीवन दृढ़ संकल्प और एकजुटता से लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल भी उन्हीं की प्रेरणा से समाज में शांति, सुरक्षा और एकता बनाए रखने का कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकता के संकल्प के साथ देश के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई
