गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर : सरदार पटेल की 150 वीं जयंती एकता दिवस के रूप में मनाएंगी भाजपा।||Sultanpur: The BJP will celebrate Sardar Patel's 150th birth anniversary as Unity Day.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
सरदार पटेल की 150 वीं जयंती एकता दिवस के रूप में मनाएंगी भाजपा।
रन फॉर यूनिटी के तहत आयोजित होगी कैश मनी क्रास कंट्री रेस।
दो टूक : भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार 31अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती जिलेभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाएंगी।इस दौरान बारात घर के पीछे स्थित सरदार पटेल की मूर्ति से प्रातः 7.00 बजे रन फार यूनिटी के तहत कैश मनी क्रास कंट्री रेस आयोजित होगी।जिसमें जिले व जिले के बाहर के महिला व पुरुष प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।इसमें प्रथम 10 प्रतिभागियों को पुरुस्कार व अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायन सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरि शामिल होंगे।मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि रन फार यूनिटी दौड़ बारात घर के पीछे स्थित सरदार पटेल की मूर्ति से प्रारंभ होकर मेहमान होटल,पंत स्टेडियम,केएनआईसी स्कूल, एमजीएस चौराहा, पर्यावरण पार्क,दीवानी रोड,बस स्टैंड,सब्जी मंडी,पंचरास्ता, दरियापुर,डाकखाना चौराहा, मौनी मन्दिर होते हुए बारात घर पर समाप्त होंगी।