गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर :तेज हवा और बारिश से गिरा आम का पेड़ किस्मत से बचे मासूम छात्र।||Sultanpur:A mango tree fell due to strong winds and rain, and an innocent student was fortunate to escape.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
तेज हवा और बारिश से गिरा आम का पेड़ किस्मत से बचे मासूम छात्र।।
दो टूक : सुल्तानपुर के जयसिंहपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय सिकरा में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। मोंथा तूफान के कारण तेज हवा और हल्की बारिश के बीच एक विशाल आम का पेड़ शैक्षणिक अवधि में विद्यालय की बाउंड्रीवाल और विद्युत पोल पर गिर गया। शुक्र रहा कि घटना के समय विद्यालय परिसर के कमरों में बच्चे मौजूद थे, जिससे सौभाग्य वश सभी बाल-बाल बच गए।
पेड़ गिरने के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षकों और ग्रामीणों की तत्परता से सभी बच्चों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
ग्रामीणों और विद्यालय के अध्यापकों के अनुसार, यह पेड़ काफी समय से जर्जर अवस्था में था। इसे कटवाने के लिए कई बार मांग की गई थी, लेकिन विभाग की लंबी कार्यवाही के चलते इस पर ध्यान नहीं दिया गया।
पेड़ विद्युत पोल पर गिरने से इस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई, जिसे बाद में विभाग द्वारा बहाल किया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यालय परिसर में मौजूद अन्य खतरनाक पेड़ों की भी तत्काल कटाई कराई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
विद्यालय के शिक्षको ने बताया कि पेड़ कटवाने को लेकर पूर्व में वन विभाग और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।
बोले खंड शिक्षा अधिकारी:
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर जानकारी की गई।पेड़ बाउंड्रीवाल के बाहर था ।बहरहाल एक बड़ा हादसा टल गया।क्षेत्र के अन्य विद्यालयों पर ऐसे पेड़ो को कटवाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कार्यवाही की जाती है लेकिन आसपास स्थानीय लोगों के पेड़ होने पर इसकी लंबी कागजी प्रक्रिया होने के चलते अक्सर विलंब हो जाता है।