लखनऊ :
फतेहपुर गॉव मे लगातार हो रहा अवैध मिट्टी खनन,जिम्मेदार मौन।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज ब्लाक क्षेत्र ग्राम सभा फतेहपुर में पिछले चार दिनों से मानक के विपरीत अवैध खनन लगातार मौत की रफ्तार बनाकर डंपर सड़कों पर दौड़ रहे हैं,जिससे कि मुंशीगंज बाराबंकी रोड पर आवा गमन पूरी तरह से ध्वस्त है,मार्ग के किनारे दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है,किसी भी प्रकार से जनता और दुकानदारों की सुविधा का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है,ना ही डंपरों पर तिरपाल लगाया जा रहा है, ना पानी डाला जा रहा है,रास्ते में भी पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा इस समय जो खनन हो रहा है,वह मानक विपरीत अवैध है,ग्रामीणों का कहना है,कि जिस खेत से खनन हो रहा है,वह खेत डामर रोड से पहले ही 5 फुट खोदा जा चुका है,उसके बाद भी उसमें और खुदाई हो रही है, ग्रामीण कहना की बरसात में यह हमारी रोड रहेगी या बह जाएगी इसका जिम्मेदार कौन होगा यह खनन माफिया तो अपना खनन करके निकल जाएंगे बाद में टूटी सड़क पर बेचारी ग्रामवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।। जिस रास्ते में ये डंफर दौड़ रहे है, उसी रास्ते में कई प्राइवेट स्कूल भी हैं,दिन में आने जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को सुबह और छुट्टी के समय बहुत ही जाम का सामना करना पड़ रहा है,लगातार जाम लगा रहता है।।सिंगल रोड होने के कारण एक्सीडेंट होने का खतरा बहुत है,पूर्व में भी खनन में लगे हुए डंपर से फतेहपुर ग्राम सभा की माजरा चमरतलिया के पास एक व्यक्ति की डंपर के द्वारा टक्कर मारने से दुर्घटना में मृत्यु भी हो चुकी है,शासन प्रशासन इस अवैध खनन पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।। खनन माफिया बोल रहे है कि, ये खनन सरकारी है इसको कोई बंद नहीं करा सकता ये मिट्टी सरकारी जा रही है, क्षेत्र में यही डर का माहौल गुंडई के द्वारा प्राइवेट अवैध खनन कुछ समाजवादी माफिया जिनके ऊपर हत्या जैसी गंभीर आरोप है, यही लोग इसी अवैध खनन को कर रहे है,कहीं ना कहीं योगी जी की सरकार में बहुत बड़ा मौत का खेल दिनदहाड़े चल रहा है,माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मेरी अपील है।।कि इस मामले को संज्ञान में तुरंत कार्रवाई करते हुए इस अवैध खनन को त्वरित कार्यवाही करते हुए बंद करवाया जाए डी_डी_त्रिपाठी भाजपा मंडल_महामंत्री लखनऊ उत्तर प्रदेश

