नोएडा: फर्जी वैट सेटलमेंट आदेश से ₹1.21 करोड़ का गबन करने वाला चार्टर्ड अकाउंटेंट गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा। थाना सेक्टर-142 पुलिस ने गुरुग्राम से चैतन्य चौहान उर्फ चमन सिंह (27) को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने फर्जी वैट सेटलमेंट आदेश तैयार कर कंपनी के लगभग ₹1.21 करोड़ का गबन किया।
पुलिस के मुताबिक, चमन सिंह पूर्व में वादी कंपनी में मैनेजिंग टेक्सेशन के पद पर कार्यरत था। उसने अपने सह-आरोपियों के साथ मिलकर फर्जी वैट टैक्स भुगतान आदेश तैयार किए और करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की। धोखाधड़ी का मामला तब सामने आया जब कंपनी को अपने वित्तीय लेन-देन में गड़बड़ी का संदेह हुआ।
गिरफ्तारी के समय अभियुक्त गुड़गांव स्थित एक कंपनी में डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात था। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ धारा 420/408/467/468/471/472/484/475/120B भादवि और 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है।
पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। इस मामले की आगे की जांच जारी है और पुलिस ने बताया कि आरोपी के अन्य सहयोगियों की पहचान कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।।