शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

नोएडा सेक्टर-107 में निर्माणाधीन इमारत में लगी आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू!!

शेयर करें:

नोएडा सेक्टर-107 में निर्माणाधीन इमारत में लगी आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा। सेक्टर-107 स्थित ग्रेट वैल्यू शरणम सोसाइटी में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन इमारत में अचानक आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें उठती देख मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सेक्टर-39 थाना क्षेत्र की फायर टीम मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि निर्माण सामग्री को कुछ नुकसान पहुंचा है।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है।

🔥 तेज़ कार्रवाई से बड़ा हादसा टला, राहत की सांस ली निवासियों ने।।