शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

लखनऊ : पार्षद के खिलाफ स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा, महिलाओं संग अभद्रता का आरोप।||Lucknow: Local residents expressed their anger against the councillor, accusing him of misbehaving with women.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पार्षद के खिलाफ स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा, महिलाओं संग अभद्रता का आरोप।
◆खुन्नस में पार्षद ने घर के सामने बने रैंप पर चलवाया था बुलडोजर।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर के हरिओम नगर गली नंबर 4 में गुरुवार सुबह नाली सफाई के दौरान हुए बहसा बहसी में मौके पर पहुंचे सरोजनीनगर वार्ड द्वितीय के पार्षद राम नरेश रावत ने अपनी खुन्नस दिखाते हुए जेसीबी बुला घर के सामने बने दो रैंपो को तोड़वा दिया जिस दौरान मोहल्ले की महिलाओं ने अपना विरोध प्रकट करते हुए जेसीबी पर चढ़ गई और स्थानीय पार्षद पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगी, रैंप तोड़े जाने को लेकर गृह स्वामी अजय प्रजापति ने कृष्णा नगर थाने पर पहुंच पार्षद के खिलाफ अव्यवहारिक रूप से तोड़फोड़ करने और महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस द्वारा सभासद के खिलाफ कोई कार्यवाही न करने पर शुक्रवार को भी स्थानीय मोहल्लेवासियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और दर्जनों की संख्या में एकजुट महिला पुरुष मोहल्लेवासियों ने पार्षद पर महिलाओं संग अभद्रता का आरोप लगाते हुए पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसके बाद मोहल्ले वालो ने तन्मय मिश्रा के नेतृत्व में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के कार्यालय पहुंच पार्षद के खिलाफ कार्यवाही की मांग का ज्ञापन सौंपा है। मोहल्ले वालो का आरोप रहा कि स्थानीय सभासद नशे की अवस्था में उनलोगों के साथ दबंगई करते हुए अभद्रता की है ।इस पूरे मामले में सरोजनीनगर द्वितीय वार्ड के पार्षद रामनरेश रावत ने बताया कि हरिओम नगर मोहल्ले में नाली सफाई का कार्य नगर निगम द्वारा सफाईकर्मी कर रहे थे मोहल्लेवालो ने स्वीपर के साथ अभद्रता किया था जिसकी जानकारी उन्हें मिली थी और आवेश में उन्होंने मौके पर पहुंच जेसीबी बुला रैंप ध्वस्त करवाया था चूंकि रैंप मानक अनुरूप अवैध बनाया गया था। सभासद के अनुसार इस कार्यवाही के पश्चात किसी ने उनकी अश्लील फोटो एआई द्वारा ट्रिक कर सरोजनीनगर की एक युवती से जोड़ वायरल कर दिया जिसपर युवती ने सरोजनीनगर थाने पर शिकायत की है।
बुलडोजर चलाने का विरोध कर रही महिलाएं।