गौतमबुद्धनगर::गलत इंजेक्शन से 15 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों का हंगामा — डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, जांच की मांग तेज!!
दो टूक ::ग्रेटर नोएडा के NTPC प्यावली स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगने से 15 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।
📍 यह मामला जारचा थाना क्षेत्र के प्यावली गांव का बताया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार, बच्चे की तबीयत खराब होने पर उसे गांव के ही एक डॉक्टर के क्लीनिक पर ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा लगाया गया इंजेक्शन गलत साबित हुआ। इंजेक्शन लगते ही बच्चे की हालत अचानक बिगड़ गई और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप क्या है?
परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि क्लीनिक में डॉक्टर द्वारा लगाए गए इंजेक्शन गलत थे, जिसके कारण रजत की मौत हुई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद परिजनों ने रजत का अंतिम संस्कार कर दिया और पूरे मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) से भी की, लेकिन अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल
घटना के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीण शुक्रवार को दादरी एसीपी कार्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने क्लीनिक को तुरंत बंद कराने, डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।
उन्होंने कहा कि यदि दोषी को सज़ा नहीं मिली, तो वे न्याय की लड़ाई आगे भी जारी रखेंगे।
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई और लोगों को शांत कराने की कोशिश की गई।
सीएमओ ने दी जांच की जानकारी
यह पूरी घटना पांच दिन पहले प्यावली गांव में घटी थी, जिसके बाद अब परिजन न्याय और डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अडिग हैं।।