गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — मोबाइल छिनैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 05 शातिर गिरफ्तार, 11 मोबाइल व दो वाहन बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने मोबाइल चोरी और छिनैती की वारदातों को अंजाम देने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 11 चोरी/छिने हुए मोबाइल फोन, एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
यह गिरफ्तारी जलवायु विहार के पीछे खाली पड़े मैदान से की गई, जहां आरोपी मोबाइल बेचने की फिराक में पहुंचे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं — दीपांशु उर्फ दीपू, चाँद मोहम्मद, कुनाल कुमार, कुनाल यादव और ललित कुमार।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मोबाइल छीनने के लिए भीड़-भाड़ या सुनसान जगहों पर मोटरसाइकिल व स्कूटी से घूमते रहते थे और हाथ में मोबाइल लेकर चलने वाले लोगों को निशाना बनाकर मोबाइल छीन लेते थे। बाद में वे इन मोबाइल फोनों को सस्ते दामों में बेच देते थे।
थाना सेक्टर-49 पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से कई के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और चोरी/छिनैती के मामले शामिल हैं।
बरामद सामान में 11 मोबाइल फोन, बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल (रजि. नं. DL7SCM5382) शामिल हैं।
इस कार्रवाई को थाना सेक्टर-49 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर अंजाम दिया।।