गौतमबुद्धनगर: दादरी में पुलिस व हत्यारोपी के बीच मुठभेड़, आरोपी गोली लगने से घायल — तमंचा बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा, 21 अक्टूबर 2025: थाना दादरी पुलिस और हत्या के मुकदमे में वांछित अपराधी के बीच ग्राम नंगला नैनसुख में हुई मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, थाना दादरी पुलिस टीम हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त सचिन पुत्र कर्मवीर निवासी ग्राम चक्रसेनपुर को घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (तमंचा) की बरामदगी हेतु ले जा रही थी। इसी दौरान जब पुलिस टीम आईटीआई कॉलेज, नंगला नैनसुख के पास पहुंची, तो आरोपी ने पुलिस से पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया और पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
पुलिस की आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी सचिन के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक तमंचा .315 बोर और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
पूछताछ में सचिन ने खुलासा किया कि वह कुछ दिन पहले अपने साथी राजेश के साथ शराब पी रहा था, इसी दौरान दोनों में झगड़ा हुआ और उसने तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।
आरोपी के खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं —
1️⃣ मु0अ0सं0 573/2025 धारा 103(1) बीएनएस, थाना दादरी
2️⃣ मु0अ0सं0 831/2021 धारा 147,148,149,307,392,427,452,506 भादवि, थाना दादरी
3️⃣ मु0अ0सं0 250/2015 धारा 147,148,149,307,323,452,504,506 भादवि, थाना दादरी
