सुल्तानपुर :
निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरा,दो मजदूरों की मौत,तीन रेफर।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के धरियामऊ गांव में सोमवार रात निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मौके पर डीएम और एसपी सहित प्रशासनिक अमला देर रात तक रेस्क्यू अभियान में जुटा रहा।धरियामऊ निवासी स्व. राम किशोर गुप्ता के पुत्र संदीप और मनोज का मकान सड़क किनारे निर्माणाधीन है। सोमवार को प्रथम तल का लिंटर डाला जा रहा था। रात करीब आठ बजे अचानक पूरी छत भरभराकर गिर गई। उस समय छह मजदूर ऊपर काम कर रहे थे। सभी मजदूर सीधे नीचे गिरकर मलबे में दब गए।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन ने फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ टीम की मदद से रेस्क्यू शुरू कराया। काफी मशक्कत के बाद प्रतापगढ़ जिले के सकराबाजार निवासी रवी सरोज (26), अक्सर अली (40), धरियामऊ निवासी सुभाष (36) व एक अन्य अज्ञात (40) को बाहर निकाला गया। चारों को सीएचसी लंभुआ पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर रवी, अक्सर अली और सुभाष को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।ग्रामीणों के मुताबिक मौके पर मौजूद दो अन्य मजदूर भी मलबे में दब गए थे। रेस्क्यू के दौरान उनकी मौत की पुष्टि हुई। डीएम कुमार हर्ष और एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया।