मंगलवार, 23 सितंबर 2025

सुल्तानपुर :पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कैंपर की रोडवेज बस से टक्कर,दो गंभीर घायल।||Sultanpur:A camper collides with a roadways bus on the Purvanchal Expressway, two seriously injured.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कैंपर की रोडवेज बस से टक्कर,दो गंभीर घायल।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार को खड़ी रोडवेज बस में कैंपर महिंद्रा के टकराने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।जानकारी के अनुसार राजस्थान के जालौर निवासी भंवराराम (45) पुत्र नानजी कैंपर महिंद्रा चला रहे थे। उनके साथ सांचौर निवासी भागीरथ (40) पुत्र सीताराम भी सवार थे। दोनों लखनऊ से गाजीपुर की ओर जा रहे थे। माइलस्टोन 166.600 के पास एक रोडवेज बस चालक यात्रियों को उतारने के लिए बस खड़ी किए था। इसी दौरान कैंपर बस में पीछे से जा भिड़ी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सवार वाहन में बुरी तरह फंस गए। स्थानीय लोगों और ईगल कंपनी की पेट्रोलिंग टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद ईगल एंबुलेंस से उन्हें सरकारी अस्पताल दोस्तपुर भेजा गया,जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।सूचना पर सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकीनाथ पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य कराया। साथ ही दोस्तपुर थाना प्रभारी को भी जानकारी दी गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाने के लिए जीआर कंपनी की रिकवरी वैन बुलाई गई। राहत कार्य के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात बहाल कर दिया गया।