मंगलवार, 23 सितंबर 2025

लखनऊ : शैक्षिक महासंघ के अधिवेशन में प्रतिभागियों को 6 दिनों का विशेष अवकाश।||Lucknow: Six days' special leave for participants in the convention of the Educational Federation.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
शैक्षिक महासंघ के अधिवेशन में प्रतिभागियों को 6 दिनों का विशेष अवकाश।
दो टूक : आगामी 5 से 7अक्टूबर तक जयपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के होने वाले अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिनिधियों को 4 से 8अक्टूबर तक कुछ 6 दिनों का विशेष अवकाश मिलेगा।इस आशय का एक निर्देश विगत 19 सितंबर को सूबे के अपर शिक्षा निदेशक,माध्यमिक,श्री सुरेन्द्र तिवारी ने जारी करते हुए सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है।
  ज्ञातव्य है कि देश के सभी प्रांतों में विस्तारित और 19 लाख से अधिक सदस्य संख्या वाले शैक्षिक महासंघ का त्रिवार्षिक अधिवेशन इस बार जयपुर के केशव विद्यापीठ में आयोजित किया जा रहा है।जिसमें देश के जानेमाने राजनेता,शिक्षाविद,विचारक और  शिक्षक प्रतिनिधि शिरकत करेंगें।
   इस बाबत महासंघ के माध्यमिक संवर्ग के अयोध्या मंडल अध्यक्ष डॉ.उदयराज मिश्र ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पंजीकृत सूची के मुताबिक प्रतिनिधि विभिन्न जनपदों और मंडलों से उक्त अधिवेशन में प्रतिभाग करेंगें,जिन्हें उक्त विशेष अवकाश की सुविधा मिलेगी।