मंगलवार, 23 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा: विवाद के बाद छात्र से मारपीट, परिजनों ने अपहरण का लगाया आरोप!!

शेयर करें:

ग्रेटर नोएडा: विवाद के बाद छात्र से मारपीट, परिजनों ने अपहरण का लगाया आरोप!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा। थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में एक निजी कॉलेज के 15 वर्षीय छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि मामूली विवाद के बाद छात्र का अपहरण कर लिया गया और लाठी-डंडों व सरियों से बुरी तरह पिटाई की गई। परिजनों के मुताबिक, छात्र को अधमरी हालत में नॉलेज पार्क-2 स्थित रक्षा हॉस्टल से बरामद किया गया और गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने मांग की है कि ऐसे गुंडों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

पुलिस का पक्ष


पुलिस ने परिजनों के लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है। पुलिस के अनुसार 22 सितंबर 2025 को कॉलेज की कैंटीन में कुछ छात्रों के बीच कुर्सी पर बैठने को लेकर झगड़ा/विवाद हुआ था। इसी दौरान एक छात्र घायल हुआ, जिसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। वादी की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।


पुलिस ने साफ किया है कि अपहरण जैसी कोई घटना नहीं हुई है और लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही, भ्रामक अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

थाना प्रभारी से संपर्क असफल


दो टूक मीडिया ने अधिक जानकारी लेने के लिए नॉलेज पार्क थाना प्रभारी से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव करने के बाद कॉल काट दी।