नोएडा में 1500 से अधिक चालकों के लाइसेंस निलंबित, तेज रफ्तार और स्टंटबाजी पर कसी नकेल!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लापरवाह चालकों पर शिकंजा कसते हुए सख्त कार्रवाई की है। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और बार-बार उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसते हुए 1500 से अधिक चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। यह कार्रवाई परिवहन विभाग ने ट्रैफिक पुलिस की सिफारिश पर की है।
तेज रफ्तार और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई
अधिकारियों के मुताबिक, बड़ी संख्या में चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाकर न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे थे। ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान की रिपोर्ट और वीडियो सबूतों के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
- 800 लाइसेंस तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाने वालों के निलंबित किए गए।
- 36 चालकों के लाइसेंस सोशल मीडिया पर रील बनाते और सड़क पर स्टंट करने के कारण जब्त किए गए।
- बाकी चालक लगातार लाल बत्ती पार करने, बिना हेलमेट, ओवरलोडिंग और अन्य गंभीर नियम तोड़ने में पकड़े गए।
डेढ़ से तीन महीने तक लाइसेंस निलंबन
निलंबित चालकों को डेढ़ महीने से लेकर तीन महीने तक वाहन चलाने से रोक दिया गया है। इस दौरान अगर वे बिना लाइसेंस वाहन चलाते पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सड़क सुरक्षा प्राथमिकता पर
अधिकारियों ने बताया कि यह कदम सड़क हादसों को रोकने और यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए उठाया गया है। पुलिस का कहना है कि अक्सर लापरवाह ड्राइविंग और सोशल मीडिया की होड़ के कारण सड़क हादसे बढ़ जाते हैं। ऐसे में इस तरह की कार्रवाई जरूरी हो गई थी।
ट्रैफिक पुलिस की चेतावनी
ट्रैफिक पुलिस ने साफ कहा है कि भविष्य में भी अगर कोई चालक नियम तोड़ते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ भी कठोर कदम उठाए जाएंगे। पुलिस ने अपील की है कि लोग सड़क को स्टंट या रील बनाने का मंच न समझें और जिम्मेदारी से वाहन चलाएं।