नोएडा स्कूल में छात्रा की संदिग्ध मौत पर बवाल, FIR दर्ज!!
दो टूक :: नोएडा सेक्टर-31 स्थित एक निजी स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा तनिष्का शर्मा की संदिग्ध मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना को दो हफ्ते से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन अब तक परिजनों को कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। मृतका की मां तृप्ता शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो जारी कर बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और सोशल मीडिया पर #JusticeForTanishka ट्रेंड करने लगा।
मां का दर्द और सवाल
वीडियो में तृप्ता शर्मा ने कहा – “4 सितंबर को मैंने अपनी बेटी को सही-सलामत स्कूल छोड़ा था। थोड़ी देर बाद फोन आया कि वह बेहोश हो गई है और अस्पताल ले जाया जा रहा है। जब मैं अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने कहा कि वह ‘ब्रॉट डेड’ है। आखिर मेरी बेटी के साथ उसके अंतिम समय में क्या हुआ? यह जानने का हक मुझे है।”
उन्होंने स्कूल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और सवाल उठाए कि बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर तुरंत प्राथमिक उपचार क्यों नहीं दिया गया और अस्पताल ले जाने में देर क्यों हुई।
FIR दर्ज, पुलिस जांच जारी
इस मामले में अब बड़ी कार्रवाई हुई है। परिजनों की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक, “4 सितंबर को थाना सेक्टर-20 पर मेमो के माध्यम से छात्रा को एक निजी अस्पताल में मृत अवस्था में लाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। चिकित्सकों ने मृत्यु के वास्तविक कारणों की जानकारी के लिए मृतका का विसरा संरक्षित किया है।”
नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बढ़ता आक्रोश
तनिष्का की मौत ने एक बार फिर स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग और सोशल मीडिया यूजर्स स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक सच सामने नहीं आता और दोषियों को सजा नहीं मिलती, वे पीछे नहीं हटेंगे।।