सुल्तानपुर :
संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की मौत,
आक्रोशित लोगों ने थाने का किया घेराव।।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के थाना कुड़वार क्षेत्र मे छात्रा की संदिग्ध आवस्था मे हुई मौत मामले में पर सोमवार को भारतीय स्वतंत्र पंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता अपने दर्जन भर समर्थको के साथ थाने पहुचे कर गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।
प्रदीप गुप्ता ने थाना प्रभारी से कहा की पहले गिरफ्तार करे फिर जांच करते रहे। जब तक एफआईआर दर्ज नही होगी तो छात्रा का अंतिम संस्कार नही किया जाएगा। वहीं पुलिस ने मृतक छात्रा की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है ।
विस्तार :
बताते चले कि -
सुल्तानपुर के कुड़वार क्षेत्र बहलोलपुर गांव
में बीते रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर पेड़ से लटकता हुआ BA की छात्रा का शव मिला था। वह घर से
घर से फोटो कॉपी कराने के लिए बीते शनिवार शाम को घर से साइकिल से निकली थी। रात भर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। रविवार की सुबह युवती का शव घर से थोड़ी दूरी पर पेड़ में दुपट्टे के सहारे लटका मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव पाने के बाद परिजन ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया था। फिलहाल मुकदमा दर्ज होने पर छात्रा के शव का अन्तिम संस्कार किया।
प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा बताया कि मृतका छात्रा की माँ की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस घटना की सभी बिन्दुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। बिना छानबीन के किसी को जेल नहीं भेजा जाएगा। दोषी पाए जाने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।।
